
TVS bike
TVS Radeon 110 : देश में कुछ चुनिंन्दा मॉडल ही बाइक के जो बेहतर माइलेज देने में सक्षम है। और बेहतर माइलेज उन लोगो के लिए काफी जरुरी है जो रोजाना अपने कार्य क्षेत्र से घर या अन्य कार्यो के लिए आते जाते है। जिससे पेट्रोल की खपत अधिक होती है। और बेहतर माइलेज के मामले में अब TVS Radeon 110 अपनी पहचान बना चुकी है। एक बार टैंक फुल करवाने के बाद 650km तक आप आसानी से यात्रा कर सकते है। क्योकि इस बाइक की माइलेज ही इतनी बेहतर है। और इसका कारण ये भी है की इसमें इंजन भी हल्का है और बाइक का वजन भी काफी कम है। आइये जानते है कितने में मिलेगी TVS Radeon 110
TVS Radeon 110 टेक्निकल डिटेल्स
इस बाइक में जो इंजन दिया गया है वो काफी हल्का और 4 स्टोर्क इंजन है और इसमें सिंगल सिलेंडर के साथ BS6 इंजन है। जो की आज के समय में काफी बेहतर टेक्नोलॉजी के लिए जाना जाता है। पहले कार्बोरेटर होते थे लेकिन अब बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम आने लगे है। जिससे पेट्रोल की खपत काफी कम हुई है। बाइक माइलेज भी काफी अच्छा देती है।
आपको बता दे की इस बाइक में जो इंजन दिया गया है वो 8.7 Nm @ 4500 rpm अधिकतम टॉर्क की क्षमता के साथ आता है। इस बाइक में 10 लीटर पेट्रोल टैंक मिलता है। जिसको एक बार फुल करवाने के बाद आप आसानी से 600 से – 650km तक की राइड कर सकते है। हालाँकि रोड के हिसाब से कम अधिक हो सकता है। बाइक की माइलेज 65 से 72km के दायरे में आती है। जो काफी अच्छी मानी जाती है।
4 गियरबॉक्स के साथ एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर
इस बाइक में कंपनी ने 4 गियरबॉक्स के साथ क्लच वेट, मल्टीपल टाइप दी गई है और इसमें सस्पेंशन आगे की साइड में टेलिस्कोपिक ऑयल डैम्प्ड शॉक एब्जॉर्बर और पीछे की साइड में 5 स्टेप एडजस्टेबल हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर दिए गए है। जो उबड़ खाबड़ रास्तो पर भी काफी आरामदायक सफर करने में सुविधा देते है। इस बाइक में ब्रेकिंग सिस्टम भी दमदार है। आगे ड्रम ब्रेक और पीछे भी ड्रम ब्रेक है। और इसमें कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है जो बाइक में एक साथ दोनों ही ब्रेक को काम करने में मदद करता है।
स्टाइल के साथ दमदार बॉडी फ्रेम
TVS की ये बाइक केवल माइलेज के लिए ही पॉपुलर नहीं है बल्कि इसमें मजबूती भी उतनी ही अधिक दी गई है। इस बाइक का फ्रेम सिंगल क्रेडल ट्यूबलर फ्रेम (Single Cradle Tubular Frame) है जो काफी मजबूत है। बाइक का वेट 113kg है जो की कर्ब वेट है। इसकी बॉडी काफी मजबूत पदार्थ से बनी हुई है। इंजन गोल्डन कलर का है जबकि अलॉय व्हील इसके लुक को और भी जबरदस्त बनाते है। इस बाइक में क्रोम बेजेल के साथ DRLs हेड लाइट इसको और भी खूबसूरती देती है। ये बाइक मेटल ब्लैक (Metal Black)
- ब्लैक (Black)
- रेड ब्लैक (Red Black)
- टाइटेनियम ग्रे (Titanium Grey)
- ब्लू ब्लैक (Blue Black)
- स्टारलाइट ब्लू (Starlight Blue)
- रॉयल पर्पल (Royal Purple)
- ऑल ब्लैक (All Black)
- वॉल्केनो रेड (Volcano Red)
कलर में उपलबध है। आप अपनी मर्जी के हिसाब से इन कलर में बाइक को चुन सकते है। इस बाइक में सभी चीजे बहेतर मिल रही है। बेहतर माइलेज, मजबूत बॉडी फ्रेम, दमदार लुक, हाई क्वालिटी शॉक ऑब्जर्वर और भी काफी कुछ सुविधा दी गई है।
TVS Radeon 110 का एक्स-शोरूम रेट (Ex-showroom Rate)
अलग अलग शहरों में बाइक की कीमत अलग अलग होती है। क्योकि अलग अलग चार्जेज और ट्रांसपोर्ट चार्ज जैसे कारणों से कीमत अलग होती है। जयपुर एक्स शोरूम कीमत यहाँ पर दी गई है हालाँकि इसमें भी समय समय पर बदलाव हो सकता है। यह जुलाई 2025 तक के अनुमानित आंकड़े हैं और डीलरशिप और ऑफ़र के आधार पर बदल सकते हैं।
- TVS Radeon All Black Edition (बेस वेरिएंट): लगभग ₹ 71,039 से शुरू।
- TVS Radeon Base Edition: लगभग ₹ 71,479 से शुरू।
- TVS Radeon Digi Cluster Edition Drum: लगभग ₹ 82,700 से शुरू।
- TVS Radeon Digi Cluster Edition Disc (टॉप वेरिएंट): लगभग ₹ 86,700 से शुरू।
इसमें आपको RTO और इन्शुरन्स आदि का चार्ज भी जोड़ना होगा जिससे ये बाइक 90 से 95 हजार के करीब चली जाती है।