Tata Nexon VS Tata Punch SUV : देश में मार्किट में SUV कॉम्पेक्ट कार की काफी डिमांड है क्योकि इनका लुक और परफॉरमेंस काफी दमदार होने के साथ साथ इनमे आने वाले लग्जरी फीचर लोगो को लुभाते है। मार्किट में कई ऐसी कॉम्पैक्ट SUV शामिल है जो अलग अलग कीमत के साथ आ रही है। इसमें इसमें महिंद्रा से लेकर टाटा , मारुती कंपनी की गाड़िया शामिल है।
लेकिन हम यहाँ पर टाटा की उन दो कॉम्पैक्ट SUV की बात कर रहे है जिनकी डिमांड इस समय काफी अधिक चल रही है। टाटा की गाड़िया मजबूती के मामले में टॉप पर आती है और बेहतर क्वालिटी के कारण इसकी डिमांड काफी अच्छी चल रही है। अब यदि आप TATA Nexon या Tata पंच लेना चाहते है, लेकिन समझ नहीं आ रहा है कौन सी लेनी चाहिए तो आपके लिए यहाँ पर ख़ास इनफार्मेशन दी गई है जिससे आपका कन्फूजन दूर हो जायेगा।
Tata Nexon vs Tata Punch: आपके लिए कौन सी SUV है बेहतर?
इन दोनों ही गाड़ियों में दमदार फीचर और लुक काफी स्टाइलिश मिलता है और दोनों ही गाड़िया एक ही कंपनी की होने के साथ साथ कॉम्पैक्ट SUV भी है इसलिए लोगो को इनमे से कौन सी बेहतर है इसका फैसला करना थोड़ा मुश्किल होता है। आइये जानते है परफॉरमेंस और फीचर , कीमत और अन्य सुविधा के मामले में कौन सा मॉडल है बेहतर।
कीमत : टाटा पंच और टाटा नेक्सॉन दोनों ही गाड़िया अच्छी है लेकिन कीमत में काफी फर्क है। टाटा पंच की कीमत बेस मॉडल 6 लाख रु से टॉप मॉडल तक 11 लाख रु तक आती है। लेकिन इसमें नेक्सॉन की बात करे तो इसके बेस मॉडल से लेकर टॉप की कीमत 8 लाख रु से 15 लाख रु तक जाती है।
CNG और पेट्रोल एवं डीजल माइलेज : दोनों ही गाड़िया CNG के विकल्प के साथ मार्किट में मौजूद है टाटा नेक्सॉन की CNG मॉडल की कीमत काफी अधिक है लेकिन टाटा पंच के CNG मॉडल की कीमत 10 लाख रु तक होती है। और टाटा पंच की CNG माइलेज करीब 26.99 km/kg की है जबकि पेट्रोल में 20kmpl की माइलेज है वही पर टाटा नेक्सॉन की माइलेज पेट्रोल में 17 से 18 के बीच मे है और CNG में 23 से 25 और डीजल में 24 के करीब माइलेज है।
टाटा पंच:
- पेट्रोल (MT): लगभग 20.09 kmpl
- पेट्रोल (AMT): लगभग 18.8 kmpl
- CNG: लगभग 26.99 km/kg
टाटा नेक्सन:
- पेट्रोल (MT): लगभग 17.44 kmpl
- पेट्रोल (AMT/DCA): लगभग 17.18 kmpl
- डीजल (MT): लगभग 23.23 kmpl
- डीजल (AMT): लगभग 24.08 kmpl
- CNG: लगभग 23-24 km/kg (अनुमानित)
सुरक्षा और मजबूती में तुलना
अगर टाटा पंच में सुरक्षा कीबात रके तो इसको 4 स्टार रेटिंग मिली है जबकि Tata nexon को 5 स्टार रेटिंग मिली हुई है। टाटा पंच में ड्यूल एयर बैग्स होते है जबकि नेक्सॉन में 6 एयर बैग्स स्टैंड्रड दिए है तो इस मामले में टाटा नेक्सॉन ने बाजी मारी है। आपको बता दे की टाटा पंच को Global NCAP क्रैश टेस्ट में वयस्कों की सुरक्षा के लिए 5-स्टार और बच्चों की सुरक्षा के लिए 4-स्टार रेटिंग मिली है। इसके साथ इसमें ABS और EBD जैसे फीचर मिलते है।
टाटा पंच में आपको 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है लेकिन CNG मॉडल में ये स्पेस कम होकर 210 लीटर का रह जाता है वही पर नेक्सॉन में 382 लीटर का और CNG में 215 लीटर का बूट स्पेस मिलता है । और सबसे बड़ी चीज है ग्राउंड क्लीयरेंस जो टाटा पंच में 187mm है जबकि नेक्सॉन में 208mm है। आपको बता दे की टाटा पंच में आपको केवल एक ही इंजन विकल्प मिलता है जो की 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर, नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होता है और यह इंजन 88 bhp की पावर और 115 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5 स्पीड MT और 5 स्पीड AMT गियर बॉक्स मिलता है। जबकि नेक्सॉन में 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर टर्बो-डीजल इंजन और नेक्सन में टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ CNG सुविधा मिलती है।
कौन सी गाडी आपके हिसाब से ठीक है
अगर आपको कम बजट में कॉम्पैक्ट SUV चाहिए जो स्टाइलिश और लुक भी काफी अच्छा हो और मेन्टेन्स भी कम हो और शहरी एरिया में रहते है तो आपके लिए टाटा की पंच काफी अच्छा विकल्प है। लेकिन आपको थोड़ा लग्जरी अहसास चाहिए और आपका बजट अधिक है तो फिर आप प्रीमियम फीचर के साथ टाटा नेक्सॉन का विकल्प ले सकते है। इसमें आपको डीजल, CNG और पेट्रोल तीनो ही विकल्प मिलते है। साथ में सुरक्षा के लिए एयर बैग्स भी अधिक मिलते है।