
Tri Fold
Samsung भारत के साथ साथ दुनिया में उन दिग्गज कपनी में से एक है जो बेहतरीन फ़ोन बनाती है, और अब मार्किट में सैमसंग एक और नया मॉडल उतारने के लिए तैयार है। Samsung कंपनी के कई बेहतरीन फ़ोन मॉडल फ़िलहाल मार्किट में मौजूद है लेकिन अब जो फ़ोन आने वाला है वो इन सबसे अलग और बेहतरीन फीचर के साथ होगा। सैमसंग मार्किट में Tri Fold फ़ोन को मार्किट में लांच करने जा रहा है। हालाँकि इसकी कुछ leaks जानकारी सामने आई है।
मार्किट में इस फ़ोन के आने के बाद सैमसंग कई कंपनी के लिए बड़ी प्रतिष्पर्धा खड़ी कर सकती है। TriFold मार्किट में फोल्डेबल फ़ोन सीरीज में ही हो सकता लेकिन इसमें कई बेहतरीन फीचर के साथ साथ इसमें बड़ी स्क्रीन की सुविधा सैमसंग दे सकता है। ये 3 हिस्सों में फोल्ड हो सकेगा। जिससे इसको कही पर भी आसानी से लेकर जा सकते है। ये Samsung Galaxy Z Fold Tab या Galaxy Z Tab Fold मॉडल हो सकते है। मार्किट में लांच होने वाला ये एडवांस फ़ोन डिजाइन के लिहाज से यह गैलेक्सी फोल्ड सीरीज का सबसे यूनिक और अत्याधुनिक प्रोडक्ट होगा।
मीडिया में क्या है खबरे
फ़िलहाल मार्किट में इस फ़ोन को लेकर अलग अलग खबरे मीडिया में चल रही है। जिसमे इसके डिस्प्ले को लेकर खबर ये है की इसका साइज 10 इंच के करीब और सुपर अमोलेड डिस्प्ले हो सकती है। इसके अस्त इसमें टेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 या सैमसंग का खुद का Exynos चिपसेट इस्तेमाल हो सकता है। इसके साथ साथ फ़ोन में हाई परफॉरमेंस के लिए 12GB से 16GB तक RAM और 512GB तक की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है। और बैटरी के मामले में इसमें 5 हजार पावर या इससे अधिक क्षमता की बैटरी दी जा सकती है। स्क्रीन साइज के हिसाब से बड़ी बैटरी चाहिए होती है।
कब होगा लांच और कितनी होगी कीमत
इस फ़ोन की कीमत 10 से 12 हजार वाली नहीं होगी। बल्कि इसकी कीमत 2 से 3 लाख रुपये से ऊपर हो सकती है। शुरुआत में Samsung इस फ़ोन मॉडल को अपने ग्लोबल लॉन्च के जरिए सिलेक्टेड मार्केट्स में उपलब्ध करवा सकती है। भारत में इसकी लॉन्चिंग ग्लोबल इवेंट के कुछ हफ्तों बाद हो सकती है। इसकी लांचिंग को लेकर खबरे ये भी है की इसकी लांचिंग सितम्बर से अक्टूबर माह में हो सकती है।