
PM solar
केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ अब आम आदमी के लिए बिजली बिल से स्थायी मुक्ति का रास्ता बन गई है। सबसे बड़ी खबर ये है कि अगर आप अपने घर की छत पर 3 किलोवाट का सोलर सिस्टम लगवाते हैं, तो आपको केंद्र सरकार से सीधे ₹78,000 की भारी-भरकम सब्सिडी मिलेगी। जी हाँ, पूरे ₹78,000 आपके बैंक खाते में आएंगे!
आखिर कैसे मिलेगी ₹78,000 की सब्सिडी?
अब आपके मन में सवाल होगा कि ये ₹78,000 का आंकड़ा आया कैसे? तो चलिए आपको इसकी पूरी और सटीक गणना समझाते हैं। योजना के नियमों के अनुसार:
- पहले 2 किलोवाट पर सरकार प्रति किलोवाट ₹30,000 की सब्सिडी देती है। यानी 2 किलोवाट पर आपको मिले कुल ₹60,000।
- इसके बाद, अगले यानी तीसरे किलोवाट के लिए आपको ₹18,000 की अतिरिक्त सब्सिडी मिलती है।
इस तरह, 3 किलोवाट के सोलर सिस्टम के लिए कुल सब्सिडी ₹60,000 + ₹18,000 = ₹78,000 हो जाती है।
कितना आएगा कुल खर्चा?
एक अनुमान के मुताबिक, 3 किलोवाट का रूफटॉप सोलर सिस्टम लगवाने में लगभग ₹1.45 लाख का कुल खर्च आता है। इसमें से ₹78,000 सरकार दे देगी, यानी आपको अपनी जेब से सिर्फ ₹67,000 ही देने होंगे। इस एकमुश्त निवेश से आप अगले 25 सालों तक बिजली बिल की टेंशन से पूरी तरह मुक्त हो सकते हैं और अतिरिक्त बिजली ग्रिड को बेचकर कमाई भी कर सकते हैं। सरकार का लक्ष्य इस योजना से एक करोड़ घरों को रोशन करना है।