
Upcoming Cars model : अगर आपको नई कार लेनी है और आप चाहते है की आपके बजट में कार आ जाये तो अगस्त माह में कई कंपनी अपने नए मॉडल को लांच करने जा रही है। जो आपके 10 लाख रु तक के बजट में फिट बैठती है। इसमें रेनॉल्ट से लेकर मारुती और टाटा की कार शामिल है। जिनके अगस्त माह में लांच होने की उम्मीद की जा रही है। ये कार उन लोगो के लिए बेहतर विकल्प बन सकती है जिनका बजट 10 लाख रु तक का है। आइये जानते है कौन कौन सी कार है जो अगस्त माह में आने वाली है।
मारुती करने वाली है ब्रेज़्ज़ा का फेसलिफ्ट लांच
देश की बड़ी कार निर्माण कंपनी मारुती अगस्त माह में अपने दो मॉडल लांच कर सकती है। इसमें ब्रेजा फेसलिफ्ट मॉडल भी शामिल होगा। आपको बता दे की ब्रेजा मॉडल का क्रेज मार्किट में काफी अच्छा है। मारुती कंपनी की ये कार युवाओ के बिच काफी पॉपुलर भी है, ये एक कॉम्पैक्ट SUV मॉडल है। अगस्त माह में ब्रेजा का फेसलिफ्टेड वर्जन लांच करने की तैयारी में है जो आपके बजट में फिट होने वाला है। इस मॉडल में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। दमदार इंटीरियर, एक्सटेरियर के साथ नए फीचर भी इसमें शामिल किये जा सकते है। माना जा रहा है की इसकी कीमत एक्स शोरूम 8.50 लाख रु से शुरू हो सकती है।
अगस्त में आ सकता है Maruti Futuro-e मॉडल
अगर आप इलेक्ट्रिक कार लेने के मूड में है तो आपको बता दे की अगस्त 2025 में मारुती की Maruti Futuro-e लांच हो सकती है। जो की 10 लाख रु के बजट में आने की उम्मीद है और इस कार के आने के बाद मारुती इलेक्ट्रिक मार्किट में गेम बदल सकती है। देश में मारुती की व्हीकल सर्विस काफी दमदार है और नाम भी काफी जबरदस्त है। और इसके कारण मारुती देश में टॉप कार निर्माण कंपनी भी बन चुकी है तो बजट में इलेक्ट्रिक कार लेनी है तो Maruti Futuro-e काफी अच्छा ऑप्शन बन सकता है।
वियतनामी कंपनी लांच करेगी VinFast VF3 इलेक्ट्रिक मॉडल
देश में कई विदेशी कंपनी है जो अपनी शाख बनाने में लगी है। इसमें वियतनामी कंपनी VINFAST भी शामिल है। ये अपने नए मॉडल VinFast VF3 के साथ भारतीय बाजारों में एंट्री करने वाली है। VinFast VF3 एक छोटी इलेक्ट्रिक SUV कार होगी जो खासतौर पर शहरी क्षेत्र के लिए बनाई गई है। अगर आपके बजट में इलेक्ट्रिक कार चाहिए तो ये VinFast VF3 भी एक ऑप्शन है। माना जा रहा है की ये 9 से 14 लाख रु तक के बजट में आ सकती है।
Toyota Belta भी दिखाएगी दम
मार्किट में एक कार और एंट्री करने वाली है जो अगस्त माह के करीब आ सकती है। जिन लोगो को सेडान मॉडल पसंद है उनके लिए ये काफी अच्छा विकल्प बन सकता है। टोयोटा की इस नए मॉडल की कीमत 8 से 11 लाख रु के बिच हो सकती है। इसके साथ खबर ये भी आ रही है की टोयोटा बेल्ट मारुति सुजुकी सियाज़ का रीबैज्ड वर्जन हो सकती है। जिन लोगो को सेडान पसंद है वो इस मॉडल को विकल्प के रूप में देख सकते है।
ध्यान दें: ये सभी लॉन्च डेट्स और कीमतें अनुमानित हैं और कार निर्माताओं द्वारा कभी भी बदली जा सकती हैं. सबसे सटीक जानकारी के लिए, आपको कार कंपनियों की आधिकारिक घोषणाओं और लॉन्च इवेंट्स पर नज़र रखनी चाहिए।