
Komaki bike
अगर आपका प्लान ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने का है जो की दमदार रेंज के साथ हाई परफॉरमेंस भी दे तो फ़िलहाल मार्किट में कॉमकी कंपनी ने नई इलेक्ट्रिक बाइक लांच कर दी है। और इस बाइक की रेंज 160 से 240 किलोमीटर की है। लेकिन कीमत आपके बजट से थोड़ी ज्यादा हो सकती है। ये बाइक मार्किट में लांच हो चुकी है। कोमाकी कंपनी ने मार्किट में इस बाइक के दो वेरिएंट लांच किये है। इसमें रेंजर प्रो और रेंजर प्रो+ शामिल है।
ये बाइक खासकर उन लोगो के लिए है जो अधिक रेंज की इलेक्ट्रिक बाइक चाहते है। इनकी कीमत थोड़ी ज्यादा लग सकती है। रेंजर प्रो की कीमत 1,29,999 रुपये और रेंजर प्रो+ की कीमत 1,39,999 रु है। लेकिन बाइक के फीचर के हिसाब से ये कीमत वाजिब भी लगती है। इस बाइक में 4.2 kW की LiFePO4 (लिथियम आयरन फॉस्फेट) बैटरी की सुविधा दी गई है।
कोमाकी कंपनी के रेंजर प्रो बाइक मॉडल में 5 किलोवाट का BLDC मोटर दी गई है जो काफी पॉवरफुल है और मात्र 5 सेकंड में 0 से 40km प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। और इसका फुल चार्जिंग टाइम 4 से 5 घंटे का होता है। और ये एक मोड में ये बाइक 160 से 220 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसकी अधिकतम गति 80kmph की है। शहरों एवं ग्रामीण क्षेत्रों दोनों के हिसाब से बाइक काफी दमदार परफॉरमेंस देती है ।
रेंजर प्रो मॉडल में चार अलग अलग इको, सिटी, स्पोर्ट्स और सुपर स्पोर्ट्स मोड शामिल है । इसके साथ इसमें USB चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, ओडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर जैसे फीचर शामिल है। इसके साथ सामान रखने के लिए इसमें 50 लीटर का बूट स्पेस है। रक्षा के लिहाज से इसमें आगे और पीछे दोनों ओर डिस्क ब्रेक दिए गए हैं, साथ ही कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS), एलईडी हेडलाइट और टेललाइट, लो बैटरी इंडिकेटर व आयताकार रियरव्यू मिरर भी मौजूद हैं। इसकी मॉडल की कीमत ₹1,29,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जिसमें कंपनी कई प्रीमियम एक्सेसरीज़ भी दे रही है
वही पर कंपनी की रेंजर प्रो+ मॉडल में भी 5kW पावर की BLDC मोटर ही मिलती है । साथ में इसमें एक बार चार्ज पर 180–240 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है । इसकी टॉप स्पीड भी 80kmph की है लेकिन ये 4 घंटे में 90 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है। इसमें भी सभी फीचर प्रो मॉडल की तरह ही है लेकिन कुछ फीचर अलग दिए गए है । इसमें रिवर्स असिस्ट, क्रूज कण्ट्रोल, ब्लू टूथ सीटें, फुल TFT डिजिटल डैशबोर्ड जैसे फीचर शामिल किये गए है। वही पर कोमाकी रेंजर प्रो+ की कीमत ₹1,39,999 (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जिसमें ₹12,500 मूल्य की प्रीमियम एक्सेसरीज़ भी शामिल हैं।
बुकिंग के लिए आप कोमाकी इलेक्ट्रिक की अधिकारिक वेबसाइट https://komaki.in पर जा सकते हैं जहां से आसानी से ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं या नजदीकी डीलरशिप पर संपर्क कर सकते हैं। कंपनी की ऑफिशियल साइट से खरीदारी करने पर आफ्टर-सेल्स सपोर्ट और सर्विस का बेहतर नेटवर्क मिलता है।