
Hero vida vx2
Hero Vida VX2 : हीरो कंपनी ने इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक और मॉडल लांच कर दिया है। इलेक्ट्रिक स्कूटर की श्रेणी में हीरो ने VIDA का अपग्रेडेड मॉडल Hero Vida VX2 को लांच कर दिया है। जो काफी किफायती दामों में उपलब्ध होगा। अगर आपको इलेक्ट्रिक स्कूटर लेना है तो एक बार आप इस पर भी नजर डाल सकते है। हीरो के Vida V1 Plus और Vida V1 Pro मॉडल मौजूद थे लेकिन अब Hero Vida VX2 भी लांच हो चूका है। हीरो ने ये मॉडल जुलाई माह की पहली तारीख को ही लांच कर दिया था। और इसको दो अलग अलग वेरिएंट में लांच किया गया है। इसमें Vida VX2 Go और Vida VX2 Plus मॉडल शामिल है। आइये जानते है क्या कुछ ख़ास इसमें दिया गया है।
Vida VX2 GO मॉडल में मिलेगी 92km की रेंज
हीरो की तरफ से लांच VIDA VX 2 GO मॉडल में कई फीचर मिलते है। इसकी कीमत 99490 रु एक्स शोरूम है और इसमें आपको Baas सब्सक्रिप्शन मिलता है, हालाँकि दोनों ही मॉडल में ये सुविधा उपलब्ध है। और इस सुविधा के बाद इस स्कूटर की कीमत 59490 रु हो जाती है। इसमें 2.2kWh का बैटरी पैक दिया गया है जो की 92km की लम्बी रेंज देने की क्षमता के साथ है। इसके साथ इसमें डिजिटल 4.3 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दिया गया है।
Vida VX2 Plus मॉडल में मिलेगी 142km की रेंज
इस मॉडल की रेंज काफी अच्छी है। क्योकि इसमें बैटरी पैक 3.4 kWh का दिया गया है। इस बैटरी पैक के साथ Vida VX2 Plus की रेंज 142km के करीब है। इसमें भी वही सुविधा दी गई है। जैसे की 4.3 इंच का टीएफटी डिस्प्ले और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, क्लाउड-आधारित कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसी अन्य सुविधा, इसकी कीमत एक्स शोरूम 109990 रु के करीब है लेकिन इसमें भी आपको BAAS सब्सक्रिप्शन की सुविधा मिलती है। जिसके बाद कीमत 64990 रु के करीब हो जाती है। और सबसे ख़ास बात ये है की VIDA VX2 के दोनों ही मॉडल में जो बैटरी दी गई है वो आप बाहर निकाल सकते है। Removable बैटरी दी गई है। जिससे चार्जिंग में आसानी होती है।
मिलेगी 50000km की कम्प्रेहैन्सिव वारंटी
हीरो इन वेरिएंट पर 5 साल या फिर 50000km तक की कम्प्रेहैन्सिव वारंटी भी देती है। इन मॉडल में आपको सामान रखने के लिए 33.2 लीटर साइज का स्पेस भी मिलता है। इसके साथ इसमें 12 इंच के व्हील मिलते है। और ये 1 घंटे में 80 फीसदी से अधिक चार्ज हो जाती है। जिससे आसानी से आपको कम समय में चार्जिंग की सुविधा मिलती है।