
Bolero
अगर ऐसी गाड़ियों के बारे में बात करे जो रेगिस्तान से लेकर शहरो की सड़को तक अपना रुतबा रखती हो तो उसमे महिंद्रा की गाड़िया सबसे पहले नंबर पर आती है। क्योकि महिंद्रा की थार, बोलेरो जैसी गाड़िया रफ एंड टफ मानी जाती है। और अब 15 अगस्त को बड़ा खुलासा महिंद्रा करने जा रही है। आपने बोलेरो के पुराने मॉडल को तो देखा ही होगा। लेकिन अब नए अपडेटेड मॉडल को देखने के लिए क्या आप तैयार है। क्योकि 15 अगस्त को महिंद्रा नई पीढ़ी की बोलेरो को पेश करने जा रही है। जो तहलका मचाने वाली है।
नए बदलाव और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आएगी नई बोलेरो
बोलेरो को लांच हुए काफी साल हो चुके है लेकिन आज तक इस गाडी का क्रेज कम नहीं हुआ है। और अब तो इसका नया अपडेटेड मॉडल भी आने को तैयार है। महिंद्रा अगले महीने में बोलेरो के फैंस के लिए धांसू अपडेट लाने जा रहे है। एक नए लुक और दमदार फीचर के साथ नया मॉडल को पेश किया जायेगा। इसमें अभी के समय के सभी आधुनिक सुविधा दी जाएगी। जो आज के समय में कार मॉडल में आ रही है। इसके इंटीरियर और एक्सटेरियर में बड़े बदलाव हो सकते है। इसका लुक रोबदार होने वाला है ।
इसके साथ साथ इसमें TFT डिस्प्ले सिस्टम, सनरूफ, डिजिटल कनेक्टिविटी, क्लाइमेट कण्ट्रोल , लेवल 2 ADAS सिस्टम भी शामिल किया जा सकता है। जो काफी कार मॉडल में आजकल आ रहे है। और नए बोलेरो मॉडल का लुक आज के समय में थार या स्कार्पियो N जैसा ही मस्कुलर हो सकता है। नए मॉडल में पहले वाली मजबूती बरकरार रहेगी इसमें बदलाव नहीं होने वाले है लेकिन अलॉय व्हील, डिज़ाइनर टेल लाइट, लम्बा सीधा बोनट आरामदाय सीट्स भी इसमें होने वाली है।
इंजन में होगा बदलाव
नए मॉडल के इंजन में भी बदलाव देखने को मिल सकते है। हालाँकि ये खुलासा तो 15 अगस्त के बाद ही होगा लेकिन मीडिया सूत्रों के मुताबिक इस नए मॉडल में अपग्रेडेड डीजल इंजन जो की BS6 नॉर्म के मुताबिक हो सकता है। इसकी कीमत और लांच की तारीख 15 अगस्त को ही जारी होने वाली है। महिंद्रा की ये अपडेटेड बोलेरो मार्किट में आने के बाद दमदार बिक्री का रिकॉर्ड बना सकती है क्योकि इसके पहले मॉडल की मांग भी अब तक कम नहीं हुई है। आज भी बोलेरो लोगो के दिलो पर राज करती है और इसका नया मॉडल और भी दमदार होगा। यह अपडेटेड डीजल इंजन के साथ-साथ पेट्रोल-हाइब्रिड और इलेक्ट्रिक वेरिएंट में भी आ सकती है