
scorpio n
महिंद्रा एक बार फिर से मार्किट में तहलका मचाने को तैयार है। क्योकि हाल ही में महिंद्रा ने अपने नए कॉन्सेप्ट SUV विजन S की पहली झलक जारी की है। और ये झलक एक बड़े बदलाव की और इशारा कर रही है। इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में महिंद्रा भी दबदबा बनाने की प्लानिंग कर चुकी है। माना जा रहा है की अब स्कार्पियो का इलेक्ट्रिक वर्जन आने वाला है। जिसके लिए 15 अगस्त को बड़ी घोषणा की जा सकती है। महिंद्रा की स्कार्पियो मॉडल कार देश में काफी पॉपुलर मॉडल है। खासकर युवाओ के बीच इस कार को लेकर जो क्रेज बना हुआ है। उससे लांच के बाद आज तक स्कार्पियो का जूनून कम नहीं हुआ है।
स्कार्पियो का आएगा इलेक्ट्रिक मॉडल
जुलाई माह चल रहा है और 15 अगस्त दूर नहीं है। इस 15 अगस्त पर महिंद्रा बड़ा एलान करने वाली है। जिससे इलेक्ट्रिक सेक्टर में तहलका मचने वाला है। क्योकि महिंद्रा का स्कार्पियो मॉडल उन चुंनिंदा मॉडल में से है जो देश में सबसे अधिक बिकने वाले मॉडल है। आपको बता दे की हाल ही में महिंद्रा ने टीज़र जारी किया है। जिसमे विजन S कॉन्सेप्ट में एक दमदार और स्टाइलिश डिज़ाइन दिखाया गया है। और ये स्कार्पियो N का मॉडल हो सकता है।
2024 – 2025 में स्कार्पियो की लाखो यूनिट की बिक्री
स्कार्पियो मॉडल को लेकर क्रेज इतना है की साल अप्रैल 2024 से मार्च 2025 तक 164842 यूनिट की बिक्री हो चुकी है , लेकिन एक ख़ास बात ये है की इसमें डीजल मॉडल की बिक्री काफी ज्यादा है। जबकि पेट्रोल में कुल 11447 मॉडल की बिक्री रही है। साल 2025 के जनवरी माह में स्कार्पियो N की 15442 यूनिट की बिक्री हुई थी जबकि फरवरी में 13618 और मार्च में 13913 यूनिट की बिक्री स्कार्पियो N और क्लासिक मॉडल की दर्ज हुई थी लेकिन मार्च के महीने में फिर से 15534 यूनिट की बिक्री दर्ज की गई। और इन आंकड़ों को देखे तो स्कार्पियो के क्रेज का पता चलता है।
ब्लैक कलर की स्कॉर्पियो s11 लॉन्च होते ही बताना इलेक्ट्रिक