Ferrato Disruptor: शानदार लुक के साथ नई इलेक्ट्रिक बाइक, 25 पैसे प्रति किमी खर्चा, कीमत बेहद कम

Ferrato Disruptor: दोस्तो इलेक्ट्रिक बाइक लेने का अगर आपने प्लान बनाया हुआ है तो अब मार्केट में आपके लिए नई बाइक आ चुकी है। ये बाइक पर्यावरण ओर आपकी जेब दोनों के लिए बेस्ट साबित होने वाली है। ओकाया ईवी ने अपने प्रीमियम ब्रांड बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है ओर इस बाइक में कंपनी ने शानदार लुक के साथ साथ में परफोर्मेंस का भी खास ध्यान रखा है। आइये इस बाइक के फीचर्स के बारे में जानते है।

Ferrato Disruptor का स्पेशल डिजाइन

Ferrato Disruptor को कंपनी ने अपने खास डिज़ाइन के साथ में मार्किट में पेश किया है और देखने में ये मॉडर्न सुपरबाइक की तरह दिखाई देती है। इसके फ्रंट में ट्विन-एलईडी हेडलैंप, मस्कुलर टैंक, फ्लोटिंग टेल सेक्शन, और स्प्लिट सीट्स का इस्तेमाल किया गया है जो की इस बाइक को एक प्रीमियम बाइक का लुक देती है। इसके अलावा ये बाइक आपको दोस्तों तीन अलग अलग रंगों में आपको मिलने वाला है जिसमे इन्फर्नो रेड, थंडर ब्लू स्टेल्थ ब्लैक शामिल है।

Ferrato Disruptor में मिलेंगे शानदार फीचर्स

Ferrato Disruptor में दोस्तों आपको 6.37 kW की पावरफुल परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस मोटर (PMSM) मिलने वाली है जिससे 228 Nm का टॉर्क और टॉप स्पीड 95 किमी/घंटा मिलेगी। इस बाइक में कंपनी ने तीन अलग अलग राइडिंग मोड भी दिए है जिसमे इको, सिटी, और स्पोर्ट मोड है और इनको आप अपनी जरुरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हो। इसमें आपको रिवर्स असिस्ट मोड भी दिया जायेगा जो की तंग गलियों में आपकी राइडिंग को आसान बनाएगा।

इस बाइक में स्पीड, बैटरी लेवल, और मोटर RPM जैसी जानकारी प्राप्त करने के लिए डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है। साथ ही इसमें आपको ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS कनेक्टिविटी, जियो-फेंसिंग और फाइंड माय व्हीकल जैसे आधुनिक फीचर्स भी मिलने वाले है। इसमें एक साउंड बॉक्स के नाम से भीं फीचर शामिल किया गया है जो की किसी पेट्रोल बाइक के जैसी आवाज करता है ताकि पैदल चलने वालों को पता चल सके की कोई बाइक आ रही है। बाइक में आपको ड्यूल डिस्क ब्रेक्स, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) मिलने वाला है और सस्पेंशन में आपको टेलीस्कोपिक फोर्क्स फ्रंट में और मोनो-शॉक यूनिट रियर में कंपनी लगाकर दे रही है।

Ferrato Disruptor में बैटरी और रेंज

दोस्तों इस इलेक्ट्रिक बाइक में 3.97 kWh की LFP (लिथियम फेर्रोफॉस्फेट) बैटरी दी गई है जो एक बार सिंगल चार्ज में 129 किलोमीटर की रेंज देती है। बैटरी को पूरी तरह फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते है और इसकी लाइफ साइकल 2000 चार्ज तक है यानि 2 हजार बार इसको चार्ज किया जा सकता है। दोस्तों कंपनी की तरफ से ये दावा किया जा रहा है की इसकी लगत केवल 25 पैसे प्रति किलोमीटर आने वाली है और अगर ऐसा है तो फिर आपको इस बाइक के बारे में विचार जरूर करना चाहिए।

Ferrato Disruptor की एक्स-शोरूम कीमत क्या है?

दोस्तों Ferrato Disruptor की एक्स-शोरूम कीमत की अगर बात करें तो कुछ राज्यों जैसे दिल्ली, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, और ओडिशा में इलेक्ट्रिक वाहनों पर सब्सिडी मिलने की वजह से इसकी कीमत 1,40,499 रुपये तक हो सकती है लेकिन बाकि जगहों पर इसकी एक्स शोरूम कीमत 1,54,999 रुपये से शुरू होती है। ये बाइक बाजार में अवेलेबल है और आप इसकी खरीदारी कभी भी कर सकते है या फिर चाहे तो आप इसकी बुकिंग भी करवा सकते है।

Ferrato Disruptor का बाजार में इनसे है मुकाबला

बाजार में और भी कई इलेक्ट्रिक बाइक मौजूद है जिनसे इसका सीधा मुकाबला होने वाला है। Revolt RV400, Tork Kratos R, Matter Aera, और Kabira Mobility KM3000 जैसी इलेक्ट्रिक बाइक्स को ये बाजार में सीधे टक्कर देने वाली है। दोस्तों अगर आप इस बाइक के बारे में और अधिक जानकारी लेना चाहते है तो आप इसके शोरूम या फिर आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर जानकारी ले सकते है।

Leave a Comment