50-70KM रोज की भागदौड़ में ये बाइक्स हैं सबसे भरोसेमंद – माइलेज, कीमत, EMI होगी कितनी, देखे

Best Bike For Daily Use : देश में 70 फीसदी आबादी जो निजी संस्थानों में नौकरी करते है। और उनमे से बहुत से लोग रोजाना घर से ही बाइक के जरिये अपने काम पर जाते है। और बहुत से ऐसे लोग है जो इस मामले में बेहतर माइलेज और कम मेन्टेन्स वाली बाइक चाहते है। मार्किट में कई ऐसे मॉडल है जो इन लोगो की उम्मीद पर खरे उतरते है। आसानी से इन मॉडल में 50 से 70 किलोमीटर का कम खर्च और आरामदायक सफर को पूरा किया जा सकता है। रोजाना बाइक chlaane वाले लोगो के लिए ऐसी बाइक चाहिए होती है जो न सिर्फ बेहतरीन माइलेज दे, बल्कि आरामदायक भी हो और जिसकी मेंटेनेंस का खर्चा भी कम हो। अगर आप भी उन लोगो में है तो आपके लिए ये पोस्ट काफी मददगार होने वाली है। आइये जानते है कौनसी बाइक आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकती है।

रोजाना 50 से 70 किलोमीटर के लिए बाइक

अगर रोजाना अप डाउन किया जाता है तो हमे ऐसी बाइक चाहिए होती है जिसमे हल्का और मजबूत इंजन हो जो की दमदार माइलेज भी देता हो। यानि की पेट्रोल का खर्च कम और मेन्टेन्स , सर्विस का खर्च भी कम हो और इसके साथ साथ ऐसी बाइक चाहिए जो आरामदाय भी , सीट अच्छी हो , सस्पेन्शन भी अच्छे हो और साथ में कमर दर्द या अन्य प्रकार की परेशानी भी ना हो। और इस काम के लिए नार्मल 125cc से 160cc वाले इंजन की बाइक काफी अच्छी होती है। जिनमे अलग अलग कंपनी के कई मॉडल शामिल है इसमें बजाज की पलेटिना, हीरो की स्प्लेंडर प्लस, TVS की स्पोर्ट्स, हीरो की डीलक्स बाइक टॉप पर आती है।

बजाज प्लेटिना 110 – बेहतर माइलेज

अभी टाइम में बजाज बजाज प्लेटिना 110 काफी पॉपुलर है क्योकि इसकी सीट भी काफी लम्बी है और दमदार माइलेज और कम मेन्टेन्स भी है। इसकी माइलेज 70 से 75 के करीब होती है लेकिन माइलेज कम भी हो सकती है यदि रास्ता सही ना हो। इस बाइक पर आसानी से 2 लोग सफर कर सकते है। और ये आपके बजट में भी फिट बैठती है। 70 से 75 हजार के बिच में आसानी से इस बाइक को लिया जा सकता है। अगर बजट नहीं है तो डाउन पेमेंट के साथ EMI पर भी ले सकते है।

Platina

फीचर विवरण
इंजन 115.45cc, सिंगल सिलेंडर, 4-स्ट्रोक, DTS-i
अधिकतम पावर 8.6 PS @ 7000 rpm
अधिकतम टॉर्क 9.81 Nm @ 5000 rpm
गियरबॉक्स 5-स्पीड
ब्रेक फ्रंट – डिस्क / ड्रम, रियर – ड्रम
ABS CBS (Combined Braking System)
माइलेज 70 – 75 kmpl (वास्तविक)
फ्यूल टैंक क्षमता 11 लीटर
वजन 123 किलोग्राम (approx.)
सीट हाइट 807 mm
कीमत (एक्स-शोरूम) ₹ 74,000 – ₹ 77,000 (शहर पर निर्भर)

 

हीरो स्प्लेंडर प्लस – भरोसेमंद साथी

हीरो की बाइक शुरुआत से ही काफी पॉपुलर है। इसमें डीलक्स , हीरो स्प्लेंडर प्लस शामिल है। हीरो की स्प्लेंडर प्लस काफी किफायती होने के साथ साथ दमदार बाइक भी है। 65-70 kmpl की माइलेज के साथ इस बाइक का सर्विस चार्ज काफी कम होता है। और इसकी रीसेल वैल्यू काफी अच्छी होती है। और यही कारण है की मार्किट में इसकी मांग भी काफी अच्छी है। ये बाइक 75 से 85 हजार के बिच में आसानी से आप ले सकते है। हालाँकि RTO और बीमा जैसे शुल्क आपको देने होते है जिससे कीमत बढ़ सकती है।

hero

फीचर विवरण
इंजन 97.2cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, BS6
अधिकतम पावर 8.02 PS @ 8000 rpm
अधिकतम टॉर्क 8.05 Nm @ 6000 rpm
गियरबॉक्स 4-स्पीड
ब्रेक फ्रंट – ड्रम, रियर – ड्रम
ABS CBS (Combi Braking System)
माइलेज 70 – 80 kmpl (वास्तविक)
फ्यूल टैंक क्षमता 9.8 लीटर
वजन 112 किलोग्राम
सीट हाइट 785 mm
कीमत (एक्स-शोरूम) ₹ 75,000 – ₹ 78,000 (शहर पर निर्भर)

 

टीवीएस स्पोर्ट बाइक – दमदार माइलेज

TVS की भी बाइक टीवीएस स्पोर्ट मार्किट में अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसकी अच्छी मांग है क्योकि इसकी माइलेज प्लेटिना के करीब है। किफायती, स्टाइलिश और दमदार 70 kmpl की माइलेज के साथ ये बाइक प्लेटिना और डीलक्स को दमदार टक्कर दे रही है और सबसे बड़ी बात ये भी है की इसकी कीमत कम है। 60 से 70 हजार के बीच इस बाइक को ले सकते है।

tvs sports

फीचर विवरण
इंजन 109.7cc, सिंगल सिलेंडर, एयर-कूल्ड, BS6
अधिकतम पावर 8.29 PS @ 7350 rpm
अधिकतम टॉर्क 8.7 Nm @ 4500 rpm
गियरबॉक्स 4-स्पीड
ब्रेक फ्रंट – ड्रम, रियर – ड्रम
ABS SBT (Synchronized Braking Tech)
माइलेज 70 – 80 kmpl (वास्तविक)
फ्यूल टैंक क्षमता 10 लीटर
वजन 112 किलोग्राम
सीट हाइट 790 mm
कीमत (एक्स-शोरूम) ₹ 65,000 – ₹ 70,000 (शहर पर निर्भर)

 

अगर आपको भरोसेमंद और रीसेल वैल्यू के साथ बाइक चाहिए तो आपको हीरो की बाइक अच्छा विकल्प देती है लेकिन कम कीमत में अच्छा माइलेज और स्टाइलिश बाइक चाहिए तो आप TVS की तरह रुख कर सकते है। और यदि आपको सिर्फ माइलेज चाहिए तो आपको बजाज की प्लेटिना का विकल्प देखना बेहतर रहेगा। हालाँकि ये आप पर निर्भर करता है की आपकी जरुरत क्या है। उसी हिसाब से आपको बाइक का चुनाव करना चाहिए।

Leave a Comment